विधायक प्रीतम सिंह को देना पड़ा इस्तीफा, अब विधायक नहीं रहे प्रीतम सिंह

उत्तराखंड में प्रीतम सिंह को आखिरकार अपनी विधायकी से इस्तीफा देना पड़ा है दरअसल प्रीतम सिंह ने दल बदल कानून के तहत यह इस्तीफा दिया है और 12 जनवरी को इस्तीफा देने के बाद आज विधानसभा अध्यक्ष ने उनके इस्तीफे को स्वीकार भी कर लिया है खास बात यह है कि प्रीतम सिंह के भाजपा में शामिल होने के बाद से ही आम आदमी पार्टी ने विधानसभा में दल बदल कानून के तहत उनकी विधायकी खत्म करने की मांग की थी जिस पर हालांकि अब तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है लेकिन फिलहाल वह प्रक्रिया गतिमान थी इससे पहले कि विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से यह कार्यवाही हो पाती प्रीतम सिंह ने खुद ही 2 दिन पहले विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा सौंप दिया और आज विधानसभा अध्यक्ष ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है इस तरह से अब धनोल्टी विधानसभा से निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार विधायक नहीं रहे।

LEAVE A REPLY