कांग्रेस में आज होगा घमासान, जानिए कैसे खुली कांग्रेस संगठन की नींद

उत्तराखंड कांग्रेस में आज घमासान होने की पूरी संभावना है… देहरादून कांग्रेस मुख्यालय पर आज उपाध्यक्षों की बैठक आहूत की गई है… ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में आपसी घमासान होने की पूरी आशंका जताई जा रही है।। दरअसल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को भी इस बैठक में बुलाया गया है और करीब 22 उपाध्यक्ष भी इस बैठक में शामिल होगें। आशंका लगाई जा रही है कि इस बैठक के दौरान आपसी गुटबाजी खुलकर सामने आ सकती है। बताया जा रहा है की बैठक को मीडिया की नज़रों से हटकर बंद कमरे में ही संपन्न करवाया जाएगा।

आपको बता दें कि राज्य में प्रदेश संगठन ने अब आज से बैठकों का दौर शुरू किया है… इसमें आज उपाध्यक्ष बैठक में शामिल हो गए…जबकि बुधवार को महामंत्रियों को आमंत्रित किया गया है। कांग्रेस संगठन की नींद तब खुली है जब भाजपा पहले ही वर्चुअल रैली को लंबे समय से करते हुए आम लोगों के साथ संवाद कर रही है।। बहरहाल हरीश रावत की मौजूदगी के बीच होने वाली इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी और इस बीच आपसी गुटबाजी भी खुलकर सामने आ सकती है।

गौरतलब है कि हाल ही में हरीश रावत ने सड़क पर उतरकर अपनी सक्रियता दिखाई थी। जिसके बाद अब कांग्रेस संगठन भी ऐसा करने को मजबूर हो गया है खबर है कि आपसी वर्चस्व की लड़ाई के चलते प्रीतम सिंह खेमा भी अब हरीश रावत की सक्रियता को जवाब देने के लिए पूरी तरह से सक्रिय होना चाहता है। इसी कड़ी में संगठन स्तर पर बैठकों का दौर शुरू किया गया है ताकि प्रीतम सिंह खेमा निष्क्रिय रूप में ना दिखाई दे।। हालांकि हालाकी खेमों में बैठी कांग्रेस में होने वाली बैठकों में सकारात्मक रणनीति के रूप में कोई निचोड़ निकलना मुश्किल ही नजर आ रहा है।

 

LEAVE A REPLY