सीएम अरविंद केजरीवाल 21 को उत्तराखंड आएंगे, करेंगे रोड़ शो-कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने अपनी चुनावी रणनीति के तहत तैयारियां तेज कर दी हैं, इस दिशा में मनीष सिसोदिया के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। अरविंद केजरीवाल 21 नवंबर को हरिद्वार आ रहे हैं जहां पर वह रोड शो करेंगे और जनता से सीधे रूबरू होंगे। उधर इस दौरान वे कुछ बैठक भी करेंगे ताकि पार्टी कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा-निर्देश के साथ उन्हें चुनाव के लिए तैयार करने का मंत्र भी दे सकें।

इससे पहले मनीष सिसोदिया भी उत्तरकाशी में अपना चुनावी कार्यक्रम कर चुके हैं और इस दौरान उन्होंने कर्नल अजय कोठियाल के गंगोत्री विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। जबकि अब अरविंद केजरीवाल भी उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में आकर संतो की भूमि पर अध्यात्मिक राजधानी के संदेश को आमजन तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

LEAVE A REPLY