उत्तराखंड में अक्टूबर महीने के पहले दिन कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई, ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में भर्ती मरीज की शुक्रवार को मौत हुई है। राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या शुक्रवार को 13 रही जबकि 17 मरीज ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी ले चुके हैं अब एक्टिव मरीजों की संख्या 162 हो गई है।
प्रदेश में 7395 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है जिसमें 3519 अकेले देहरादून के ही हैं, प्रदेश में बागेश्वर और टिहरी गढ़वाल में एक-एक मरीज है और चंपावत जिले में एक भी मरीज अब नहीं रह गया है। एक्टिव मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या देहरादून में है यहां 96 मरीज है जबकि बाकी जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या 11 या इससे कम रह गई है।
*हिलखंड*
*यहां पेड़ पर चढ़ गए राज्य आंदोलनकारी, जहरीला पदार्थ भी साथ ले जाने की खबर*
– https://hillkhand.com/here-the-state-agitators-climbed-the-tree-news-of-carrying-poisonous-substances-along/