हाईकमान ही करेगा तीरथ टीम का चयन, इन नए चेहरों पर भी होगा विचार

उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत तो मुख्यमंत्री बन गए लेकिन अब उनकी टीम में कौन-कौन होंगे इस पर सस्पेंस बना हुआ है सवाल उठ रहे हैं कि क्या तीरथ सिंह रावत की टीम में त्रिवेंद्र सरकार के मंत्री जगह बना पाएंगे, इन सवालों पर कयास लगाए जा रहे हैं कि त्रिवेंद्र कैबिनेट में मंत्री रहे कुछ नेताओं को हाईकमान तीरथ की टीम से बाहर निकाल सकता है। यानी प्रदेश में खाली सीटों पर तीन नए चेहरे मंत्री के तौर पर तो दिखाई देंगे ही साथ ही कुछ पुराने चेहरों को हटाकर भी नहीं विधायकों को मंत्री की जिम्मेदारी दी जा सकती है। यह कयास जरूर है लेकिन इसमें कई तरह की दिक्कतें भाजपा सरकार को आ सकती है।

दरअसल राज्य में चुनाव के लिए करीब 1 साल बचा हुआ है और इस एक साल में किसी ने विधायक को मंत्री पद सौंपना किसी बड़े रिस्क से कम नहीं है ऐसा इसलिए क्योंकि 1 साल में ना तो अब तक हुए काम हो को लेकर नया विधायक स्थितियां संभाल पाएगा और ना ही मौजूदा परिस्थितियों के लिहाज से मंत्रिमंडल में फिट बैठ पाएगा। लिहाजा उम्मीद की जा रही है कि अधिकतर त्रिवेंद्र कैबिनेट के सदस्यों को ही तीरथ टीम में जगह दी जाने वाली है। इसमें कुछ अनुभवी चेहरे जिसमें बिशन सिंह चुफाल का नाम शामिल है को भी मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है।

 

*हिलखंड*

*पहली ही बैठक में अधिकारियों को सीएम तीरथ सिंह ने दिया सख्त संदेश -*

 

 

पहली ही बैठक में अधिकारियों को सीएम तीरथ सिंह ने दिया सख्त संदेश

LEAVE A REPLY