कोरोनाकाल में श्रद्धालुओं को मिली चारधाम जाने की अनुमति, प्रदेश से बाहर के श्रद्धालु भी कर पाएंगे दर्शन

उत्तराखंड के चार धाम अब प्रदेश के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी खुल गए हैं.. देवस्थानम बोर्ड ने कुछ शर्तों के साथ अब राज्य के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को चार धाम की यात्रा करने की इजाजत दे दी है। तय शर्तों के अनुसार प्रदेश के बाहर से आने वाले यात्री चार धाम यात्रा तभी कर सकेंगे, जब उत्तराखंड में एंट्री करने के 72 घंटों के दौरान उन्होंने कोविड-19 का टेस्ट करवाया हो, और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई हो.. ऐसी स्थिति में श्रद्धालुओं को क्वॉरेंटाइन नहीं होना होगा और वे सीधे यात्रा के लिए जा सकेंगे बशर्ते उन्हें अपनी इस रिपोर्ट की ओरिजिनल कॉपी के साथ अपनी आईडी और एड्रेस प्रूफ देवस्थानम बोर्ड में रजिस्टर्ड करवानी होगी।

यदि प्रदेश के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं ने कोविड-19 का टेस्ट नहीं करवाया है तो उन्हें दूसरी शर्त के अनुसार अपना क्वॉरेंटाइन पीरियड पूरा करना होगा तभी वह चार धाम यात्रा के लिए देवस्थानम बोर्ड में खुद को रजिस्टर्ड करवा कर यात्रा के लिए जा सकेंगे।

 

 

LEAVE A REPLY