पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के बेटे से नाराज लोगों ने किया हंगामा, चुनाव से पहले विधायक जी को भारी न पड़ जाए नाराजगी

विजय बहुगुणा के छोटे बेटे और सितारगंज से विधायक सौरभ बहुगुणा को ग्रामीणों की नाराजगी इस कदर झेलनी पड़ी कि, लोगों ने उनकी गाड़ी को घेरकर जमकर नारेबाजी की। आपको बता दें कि गोठा गांव के लोग लंबे समय से राजस्व ग्राम घोषित किए जाने की मांग कर रहे हैं और इस मांग को लेकर वे कई बार जनप्रतिनिधियों से भी बात कर चुके हैं। लेकिन अपनी इस मांग पर कोई विचार ना हो तो देख ग्रामीणों ने अपने विधायक सौरभ बहुगुणा की गाड़ी का घेराव कर दिया। दरअसल विधायक सौरभ बहुगुणा आपदा प्रभावित लोगों से मिलकर वापस लौट रहे थे इस दौरान ग्रामीणों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और उनसे बात करने की जिद करने लगे। कमाल की बात यह है कि मौके पर कई पुलिसकर्मियों के होने के बावजूद विधायक गाड़ी से नहीं उतरे और सतेंद्र नाम के शख्स को वहां से जाने के लिए कहने लगे। विधायक का आरोप था कि सत्येंद्र इस मामले में राजनीति कर रहा है। उधर लोगों ने विधायक से इस मामले में गाड़ी से उतरकर बात करने की मांग की लेकिन विधायक नहीं माने। जाहिर है कि इस बात से लोग भी नाराज थे और उन्होंने गाड़ी के आगे खड़े होकर अपना विरोध और भी तेज कर दिया।

इस घटना के बाद एक तरफ जहां विधायक के गनर ने लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है तो दूसरी तरफ इस सूचना से आसपास के लोग भी हैरान है, गोठा गांव के अलावा आसपास के क्षेत्रों में भी इस बात की चर्चा है कि आखिरकार विधायक ने लोगों से बात क्यों नहीं की और इस मामले को लेकर विधायक से लोगों की नाराजगी भी है। जाहिर है कि चुनाव नजदीक हैं और इस समय पर इस तरह की घटना विधायक सौरभ बहुगुणा के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है।

*हिलखंड*

*उत्तराखंड के इन दो जिलों में अब एक भी कोरोना का मरीज नही -*

उत्तराखंड के इन दो जिलों में अब एक भी कोरोना का मरीज नही

LEAVE A REPLY