लॉकडाउन में भी राजधानी में कब्जे, डीएम साहब बचा लो सरकारी जमीन!

देहरादून में इंदिरा नगर क्षेत्र की शास्त्रीनगर कॉलोनी सरकारी जमीन कब्जाने वाले भूमाफियाओं की नज़र में है..कमाल की बात तो ये है कि वन भूमि और नगर निगम की जमीन पर कब्जे की जानकारी नगर निगम और वन महकमे को भी है..लेकिन अबतक इसपर कोई ठोस कार्रवाई नही की गई है…कुछ इन्ही शब्दों के साथ आज एक ज्ञापन यूकेडी ने जिलाधिकारी कार्यालय में दिया है…अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविंद पांडेय को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि इस क्षेत्र में जमकर कब्जे किये गए हैं..जिसकी जानकारी पार्टी नेता संबंधित महकमे को दे चुके हैं लेकिन कोई कदम न उठता देख मजबूरन जिलाधिकारी कार्यालय के संज्ञान में मामले को लाया जा रहा है…यूकेडी मीडिया प्रभारी शांति प्रसाद भट्ट की अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल ने अपनी शिकायत दर्ज कराई और जल्द से जल्द इस पर ठोस कार्यवाही होने की उम्मीद जताई है।

LEAVE A REPLY