भाजपा का एक और विधायक निकला कोरोना पॉजिटिव, कोरोना के खतरे में भाजपाई

उत्तराखंड भाजपा पर कोरोना का साया गहराता जा रहा है, प्रदेश में भाजपा के एक और विधायक को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। देहरादून के रायपुर विधानसभा से भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। विधायक ने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी देते हुए अपने संपर्क में आए कार्यकर्ताओं को कोविड-19 कराने की सलाह दी है। डॉक्टर्स की सलाह पर वे अपने आवास पर ही होम आइसोलेट रहेंगे।

आपको बता दें कि उमेश शर्मा काऊ को पिछले कुछ दिनों से बुखार की शिकायत थी और कोरोना के लक्षण होने पर उन्होंने अपनी कोरोना जांच करवाई थी.. इस जांच रिपोर्ट में उमेश शर्मा काऊ संक्रमित पाए गए हैं।

 

 

केजरीवाल के नेता आपका ऑक्सीजन नापेंगे, अब स्वास्थ्य कर्मी बन गए नेताजी

वैसे इससे पहले भाजपा के विधायक विनोद चमोली, कुलदीप कुमार, सौरव बहुगुणा, सतपाल महाराज मदन कौशिक समेत कई नेता कोरोना के शिकार हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY