अभी जिलाधिकारियों और एसएसपी के तबादले में लगेगा समय, फिलहाल शासन की तबादला सूची हुई तैयार

उत्तराखंड में IAS, IPS और पीसीएस अधिकारियों के तबादलों को लेकर इन दिनों मंथन चल रहा है। सूत्र बताते हैं कि करीब 30 अधिकारियों की सूची इस संदर्भ में तैयार कर ली गई है जिसमें से पहले चरण में 9 अधिकारियों की सूची 1 दिन पहले ही जारी की गई है। जबकि बाकी अधिकारियों के शासन स्तर पर तबादले पेंडिंग है। माना जा रहा है कि IAS राजेश कुमार को अहम जिम्मेदारी दिए जाने की तैयारी है। उधर मीनाक्षीसुंदरम के विभागों में भी कुछ बदलाव की संभावना है। बताया जा रहा है कि सरकार के स्तर से परफॉर्मेंस देने वाले अधिकारियों को लेकर इस सूची में नामो को जोड़ा और कम किया जाएगा। फिलहाल पहले चरण में शासन में सचिव स्तर के अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया जाना है। जबकि काफी लंबे समय से जिलाधिकारियों और एसएसपी स्तर के अधिकारियों के तबादले को लेकर चल रही चर्चाओं में कुछ विराम लगा है और अब इन अधिकारियों के तबादलों में कुछ समय लगने की उम्मीद है। हालांकि इन अधिकारियों के तबादले भी इसी महीने होने हैं। लेकिन अब हफ्ता या इससे ज्यादा समय के बाद इन तबादलों पर विचार होगा।

वैसे आपको बता दें कि जिलाधिकारियों और एसएसपी या एसपी के तौर पर जिले में नामों को लेकर मंथन चल रहा है इसमें मैदान के कुछ बड़े जिलों के लिए अधिकारियों की तरफ से जमकर लॉबिंग की जा रही है और कुछ जिलों के लिए तो करीब-करीब नाम फाइनल भी माने जा रहे हैं। हालांकि हम इन नामों को नहीं खोल रहे हैं लेकिन चर्चाएं हैं कि इन जिलों में अधिकारियों के नामों पर अंतिम मुहर लग गई है।

 

*हिलखंड*

*राज्य में 08 जून के बाद के लिए कोरोना कर्फ्यू पर ये हुआ निर्णय, कर्फ्यू पर सीएम तीरथ सिंह ने की बातचीत -*

 

 

राज्य में 08 जून के बाद के लिए कोरोना कर्फ्यू पर ये हुआ निर्णय, कर्फ्यू पर सीएम तीरथ सिंह ने की बातचीत

 

LEAVE A REPLY