उत्तराखंड भाजपा में एक बार फिर कांग्रेस से भाजपा में आए बागी विधायक उमेश शर्मा काऊ को लेकर अंदर खाने विरोध शुरू हो गया है। हालांकि इस बार यह विरोध खुलकर सामने आ रहा है और पार्टी कार्यालय पर ही पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने धरना देकर विधायक उमेश शर्मा काऊ की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खास बात यह है कि कार्यकर्ताओं ने अपने विधायक उमेश शर्मा काऊ पर उपेक्षा का आरोप लगाया है और बिना विचार-विमर्श के ही कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर भी आपत्ति दर्ज की है।
रायपुर विधानसभा में भाजपा के कार्यकर्ताओं का भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ के खिलाफ इस तरह खुले रूप से विरोध में आना विधायक के लिए भी खतरा बन गया है दरअसल चुनाव नजदीक है और चुनाव नजदीक आते ही जिस तरह से पार्टी का कर्ताओं ने भाजपा विधायक के खिलाफ मोर्चा खोला है उससे इसका असर चुनाव पर भी पड़ सकता है।