वायु प्रदूषण को देखते हुए पटाखे जलाने को लेकर जारी किए गए आदेश दीपावली के दिन हवा हवाई साबित हुए, प्रशासन की तरफ से रात 8:00 बजे से 10:00 बजे तक का समय आतिशबाजी के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन देहरादून शहर में असली आतिशबाजी तो रात 10:00 बजे के बाद ही शुरू हुई। पटाखों के धमाके से होने वाली गूंज पूरे देहरादून शहर में सुनाई दे रही थी। साफ है कि प्रशासन का यह आदेश कागजी खालीपन को भरने के लिए ही था। बहरहाल त्यौहार का समय है और दीपावली का त्योहार पर प्रेम प्यार के साथ मनाने की भी जरूरत है लेकिन ऐसे में जब नियमों का पालन ही नहीं होना था तो फिर ऐसे आदेशों को करने की क्या जरूरत थी। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 10:00 बजे के बाद पटाखे जलाने पर इसकी शिकायत 112 नंबर पर की जा सकती है।
*
दीपावली के दिन 5 कोरोना मरीज़ो की मौत, जानिए आज का जिलों का हाल