खबर पर मुहर- अब 24 घंटे में हटाए गए दायित्व धारी

प्रदेश में हिलखंड की खबर पर एक बार फिर मोहर लगी है इस बार शासन ने दायित्व धारियों को लेकर आदेश जारी करते हुए एक दिन पहले ही प्रकाशित खबर पर मोहर लगाई है, दरअसल राज्य में दायित्व धारियों को उनके पद से पद मुक्त कर दिया गया है आपको बता दें कि इसमें संवैधानिक पदों पर पूर्णकालिक महानुभाव शामिल नहीं है। खास बात यह है कि यह सभी त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार में जिम्मेदारी लिए हुए थे और त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद इन सभी को हटाने को लेकर संघ भी सहमत बताया जा रहा था ऐसे में अब इन सभी से जिम्मेदारी वापस ले ली है और जल्द ही नए दायित्व धारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी इसके लिए संगठन और मुख्यमंत्री स्तर पर बैठकर निर्णय लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार करीब 140 दायित्व धारी त्रिवेंद्र सरकार के दौरान बनाए गए थे जिन्हें उनके पद से हटाया गया है।

*हिलखंड*

*तबादला प्रक्रिया शुरू होते ही शिक्षा विभाग में हलचल शुरू, मात्र 10 प्रतिशत तबादलों से शिक्षक नाख़ुश -*

 

 

 

तबादला प्रक्रिया शुरू होते ही शिक्षा विभाग में हलचल शुरू, मात्र 10 प्रतिशत तबादलों से शिक्षक नाख़ुश

LEAVE A REPLY