उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के गुरुवार को 716 नए मामले आये, उधर कोरोना से मरने वालों की संख्या 02 रही। आज ही होने वाले मरीजों की संख्या काफी ज्यादा रही और प्रदेश में 1354 मरीज ठीक हुए। इस तरह राज्य में अब 7560 कोरोना के मरीज रह गए हैं।
उत्तराखंड में आप एक्टिव मरीजों की संख्या को देखे तो प्रदेश में 3932 यानी सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज राजधानी देहरादून में ही है। दूसरे नंबर पर पौड़ी गढ़वाल है जहां 1214 एक्टिव मरीज मौजूद है। सबसे कम एक्टिव मरीज बागेश्वर में है यहां पर 40 एक्टिव मरीज है।