उत्तराखंड में पुलिस के जवान एक तरफ अपने ग्रेड पे पर सरकार से उम्मीदें रखे हुए हैं और इस मामले पर मंत्रिमंडलीय समिति की रिपोर्ट के आधार पर निर्णय का इंतजार कर रहे हैं लेकिन इससे पहले कि उनकी नाराजगी को सरकार दूर कर पाए, एक दूसरा बड़ा मामला उनके लिए परेशानी बन गया है, दरअसल इस बार भी मामला उनके वेतन में वित्तीय सुधार जुड़ा है, इस बार विषय वर्दी भत्ते का है, जिसकी मांग काफी लंबे समय से जवान कर रहे थे, एक छपी रिपोर्ट के अनुसार जवानों का मानना था कि उन्हें वर्दी भत्ता मिलता है तो वेभी बेहतर गुणवत्ता की वर्दी पा सकेंगे। अच्छी बात यह है कि पुलिस मुख्यालय से प्रस्ताव भेजा गया और पुलिस कर्मियों को वर्दी भत्ता दिए जाने के आदेश भी कर दिए गए। लेकिन हर साल 2250 वर्दी भत्ता के आदेश होने के साथ ही पूर्व से मिल रहे धुलाई भत्ते को काट दिया गया। इस तरह पुलिस के जवानों को नए आदेश से होने वाले लाभ के बजाय नुकसान हो गया है दरअसल रिपोर्ट के अनुसार यह भत्ता हर महीने ₹200 मिलता है, इस तरह सालाना 2400 के लाभ को खत्म कर दिया गया। हालांकि पुलिस मुख्यालय ने इसको लेकर शासन को दोबारा प्रस्ताव भेजने की बात कही है ताकि धुलाई भत्ता जवानों को मिल सके।
*हिलखंड*
*आज कोरोना के कम हुए मामले, पूरे राज्य में इन 6 जिलों में नही मिले मरीज -*
आज कोरोना के कम हुए मामले, पूरे राज्य में इन 6 जिलों में नही मिले मरीज