हरिद्वार में भाजपा विधायक और लोगों के बीच तीखी नोकझोंक का वीडियो वायरल हो रहा है, भाजपा विधायक के खिलाफ लोगों की नाराजगी इस कदर थी कि लोगों ने अगली बार वोट मांगने आने पर डंडों से स्वागत करने की बात कही। भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल अपने क्षेत्र में लोगों के बीच पहुंचे थे इस दौरान विधायक से नाराज लोगों ने उनका जोरदार घेराव किया और तीखी नोकझोंक भी हुई। भाजपा विधायक सफाई देते रह गए और लोगों ने जमकर विधायक को खरी-खोटी सुनाई। इस दौरान देशराज कर्णवाल अपनी सफाई देने की भी कोशिश की लेकिन जनता कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुई। एक व्यक्ति ने तो यहां तक कह दिया कि अभी आप विधायक हैं और आप के पद का हम सम्मान कर रहे हैं लेकिन अगली बार आप जब विधायक नहीं रहेंगे और वोट मांगने आएंगे तो हमने आपके लिए लट्ठ रखा है। और उसी से आपका स्वागत होगा।
*हिलखंड*
*मुख्यमंत्री कार्यालय से दो बड़ी खबरें, शत्रुघ्न सिंह की एंट्री-दिनेश मानसेरा हुए बाहर -*
मुख्यमंत्री कार्यालय से दो बड़ी खबरें, शत्रुघ्न सिंह की एंट्री-दिनेश मानसेरा हुए बाहर