ये हैं उत्तराखंड के पहाड़ों में सड़कों के हाल, सांसद साहब पीएम मोदी के नाम पर कब तक चलेगा काम

चमोली/ग्वालदम, रिपोर्ट-हरेंद्र परिहार

गढ़वाल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आजकल अपने पौड़ी लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं, ग्वालदम आने पर स्थानीय नेताओं ने जन समस्या के ज्ञापन सांसद को दिये l पत्रकारों ने जब पौड़ी संसदीय क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए अब तक के कार्यो के बारे मे सवाल किया तो मोदी सरकार के किये गए कार्यो के कसीदे पढ़ते नजर आए

Like and subscribe करें। अपने क्षेत्र की खबरें देखें।

वही ग्वालदम खम्पाधार चिडिगा मोटर मार्ग जो 2013 मे रोड कटिंग हुई थी, तब से रोड की हालत खस्ता हाल बनी हुई है सांसद के आने से 2 दिन पहले जेसीबी इस रोड पर तैनात हो गयी बारिश ने भी सांसद का ख्याल रखा वरना इस रूट पर यात्रा करना बहुत मुश्किल है मगर इनके जाते ही यह जेसीबी भी नदारद हो जाती है इस बारे मे हमारे संवाददाता ने जब सवाल पूछा तो सांसद साहब गोलमोल जवाब देते नजर आए।

इस सड़क पर जहां लोक निर्माण विभाग ने भी इस रूट पर न चलने का बोर्ड लगाया है जब सांसद का काफिला चल रहा था कुछ स्थानीय महिलाओं ने भी सांसद से नाराजगी व्यक्त की एवं इस रोड का शीघ्र डामरीकरण ना होने की स्थिति में 2024 के लोकसभा चुनाव के बहिष्कार करने की बात सांसद एवं साथ चल रहे थराली विधायक से कही बदले मे मिला तो एक और आश्वासन आखिर जनता अपने बुनियादी सुविधाओं के लिए गुहार कब तक लगाए।

LEAVE A REPLY