उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या सोमवार को 9 रही, यानी राज्य में 9 कोरोना के मरीज मिले, जबकि एक कोरोना के मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 25 रही है। इस तरह प्रदेश में आप 175 एक्टिव मरीज हो गए हैं।
प्रदेश में 09 में से 7 मरीज अकेले देहरादून में ही मिले हैं उधर एक मरीज पौड़ी में मिला है जबकि एक मरीज हरिद्वार में मिला है। इस तरह राज्य के 10 जिलों में कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला। देहरादून में अब 126 एक्टिव मरीज है, अल्मोड़ा में 15 हरिद्वार में 16 और नैनीताल में 7 मरीज है। अब तक मरने वाले मरीजों की संख्या 7405 हो गई है।