उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 107 लोगों की मौत हो गई है। उधर राज्य में 5493 नए कोरोना संक्रमण के केस भी आए हैं। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 51127 हो गई है। प्रदेश में अब तक 186014 लोगों को कोरोना हो चुका है और ठीक होने वाले का आंकड़ा 128209 है।
राज्य में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है और अब प्रदेश में 2731 लोगों कोरोनावायरस जान गवा चुके हैं इसमें 1549 दो अकेले देहरादून के ही हैं नैनीताल जिले में 408 लोगों की मौत हुई है और हरिद्वार में 258 लोगों की मौत हुई है इसी तरह प्रदेश के सभी जिलों में मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है।
*हिलखंड*
*शादियों में लोगों की संख्या 25 तक करने के आदेश, बाज़ारों पर जिलाधिकारी लेंगे फैसला -*
शादियों में लोगों की संख्या 25 तक करने के आदेश, बाज़ारों पर जिलाधिकारी लेंगे फैसला