उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी की सरकार 14 जुलाई यानी कल कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करने जा रही है। इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है जिसमें पिछले कैबिनेट में बनाई गई सब कमेटी से जुड़े मुद्दे भी शामिल हो सकते हैं। बैठक में कर्मचारी नियमावली से लेकर रोजगार से जुड़े विषय लाए जा सकते हैं। इस दौरान आपदा पुनर्वास नीति में संशोधन किए जाने की चर्चा है। जिससे प्रदेश के कई गांवों को इसका फायदा संभव है। उधर प्रदेश में कक्षा 12वीं और 11वीं के छात्रों को टेबलेट दिए जाने से संबंधित विषय भी कैबिनेट की बैठक में आ सकता है। इसके अलावा फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती की नियमावली में भी संशोधन की संभावना है दरअसल विभाग स्तर पर ही फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती की जाने पर विचार किया गया है ऐसे में इस नियमावली में संशोधन कर फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती तेजी से करने के लिए विभाग द्वारा ही इसकी भर्ती करने की दिशा में कार्य किया जा सकता है।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू एक हफ्ते बढ़ा, अब 20 जुलाई तक रहेगा कर्फ्यू -*
उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू एक हफ्ते बढ़ा, अब 20 जुलाई तक रहेगा कर्फ्यू