गृह मंत्री अमित शाह को हुआ कोरोना-जानिए पूरी खबर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.. अमित शाह ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.. कोरा पॉजिटिव पाए जाने के बाद अमित शाह को अस्पताल भर्ती कराया गया है। अमित शाह ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने कोर्ट को लेकर जांच कराई थी जो पॉजिटिव पाई गई है हालांकि वह पूरी तरह से स्वस्थ है लेकिन इसके बावजूद डॉक्टर की सलाह पर वह अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार अमित शाह को गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

एक तरफ अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है तो दूसरी तरफ महानायक अभिषेक बच्चन जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे उनकी नई रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और वे नानावटी अस्पताल से छुट्टी लेकर अपने घर चले गए हैं। हालांकि बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन अपनी अगली रिपोर्ट में भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं

LEAVE A REPLY