रक्षाबंधन पर सरकार ने दिया तोहफा, अब खाते में आएंगे 1000 रुपये

उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार ने रक्षाबंधन पर आशा कार्यकत्रियों और आंगनबाड़ी बहनों को तोहफा दिया है.. राज्य सरकार ने हर आशा कार्यकत्री और आंगनवाड़ी बहन के खाते में ₹1000 भेजने का फैसला लिया है.. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रक्षाबंधन को लेकर सभी को बधाई देते हुए कोरोना संक्रमण के दौरान आंगनवाड़ी बहने और आशा कार्यकत्रियों के योगदान को सराहा और फ्रंट लाइन पर काम करते हुए उनके योगदान की तारीफ की। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी के खाते में ₹1000 भेजनेके निर्देश दिए हैं।

इससे पहले रक्षाबंधन के मौके पर प्रदेश में सभी बहनों को मुक्त परिवहन का भी आदेश जारी हो चुका है।

LEAVE A REPLY