उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले अब काबू से बाहर होने लगे हैं.. बुधवार को 451 कोरोना के नए मामले आये हैं.. इस तरह प्रदेश में अब कोरोना मरीजों की संख्या 5300 हो गई है… उधर मरने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी 57 हो गई है। बुधवार को सबसे ज्यादा मामले हरिद्वार से आए जहां 204 संक्रमित मरीज मिले… उधम सिंह नगर में 98 कोरोना के मरीज मिले। नैनीताल में 73 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि राजधानी देहरादून में भी 43 कोरोना के मरीज मिले हैं। टिहरी गढ़वाल में 11 मामले आए हैं, उत्तरकाशी में नौ संक्रमित मरीज मिले हैं। पिथौरागढ़ में 5 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जबकि अल्मोड़ा और पौड़ी में भी चार-चार मरीज कोरोना के आए हैं।।