उत्तराखंड में कोरोना के मामले अभी बरकरार, आज 8 मरीज़ों की हुई मौत

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले अभी 200 के पास ही है। राज्य में मंगलवार को 171 नए कोरोना के मरीज मिले। जबकि 8 मरीजों की मौत हुई है। मंगलवार को कुल 221 मरीज अस्पताल से ठीक हो कर घर भी गए हैं। राज्य में 2896 मरीज रह गए हैं और रिकवरी परसेंटेज भी 95.35% हो गया है।

राज्य में 171 नए मामलों में 7052 अकेले देहरादून से ही है खास बात यह है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार अल्मोड़ा जिले में काफी ज्यादा मामले आ रहे हैं। पहाड़ी जिला होने के बावजूद पिछले कुछ दिनों से लगातार नए मामलों में अल्मोड़ा दूसरे नंबर पर रह रहा है। मौत के मामले अब 7052 हो चुके हैं जिसमें से अल्मोड़ा जिले में 140 मौतें हुई है।

*हिलखंड*

*अब उत्तराखंड में चुनाव या लगेगा राष्ट्रपति शासन, सीएम तीरथ के चुनाव पर संशय बरकरार -*

 

 

अब उत्तराखंड में चुनाव या लगेगा राष्ट्रपति शासन, सीएम तीरथ के चुनाव पर संशय बरकरार

LEAVE A REPLY