उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है खबर है कि कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल को आखिरकार हरक सिंह रावत हटाने में कामयाब हो गए। आपको बता दें कि हरक सिंह रावत का शमशेर सिंह सत्याल से 36 का आंकड़ा चल रहा था और इस मामले को लेकर कई बार हरक सिंह रावत की तरफ से मीडिया में बयान देकर शमशेर सिंह सत्याल को हटाए जाने की बात कही जाती रही थी यही नहीं सरकार में भी वह सत्याल को हटाए जाने की पैरवी कर चुके थे लिहाजा बड़ी खबर यह है कि अब धामी सरकार ने शमशेर सिंह सत्याल को हटाने का फैसला ले लिया है खास बात यह है कि शमशेर सिंह सत्याल के साथ अब सचिव मधु नेगी को भी हटाया जा रहा है उनकी जगह एक सीनियर पीसीएस अधिकारी को जिम्मेदारी दी गयी है।