अरविंद केजरीवाल आज देहरादून में जब पहुंचे तो उनका स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की और वह सभी बातें कहीं जो हम अपने पाठकों को अपनी खबर में बता चुके थे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड की जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया, गलत बिल से जुड़े मामलों पर पुराने बिल माफ करने का वादा किया किसानों की बिजली फ्री करने की बात कही और 24 घंटे बिजली देने की भी बात कही। अरविंद केजरीवाल ने यह भी साफ किया कि आने वाले दिनों में जब उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार होगी तो अगले 5 सालों तक प्रदेशवासियों से कोई नया टैक्स नहीं लिया जाएगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश में भाजपा नेताओं की नाराजगी को देखते हुए और कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष पर चल रहे विवाद को देखते हुए नाराज नेताओं को आम आदमी पार्टी में आने का निमंत्रण दिया है। केजरीवाल ने कहा कि जो भी राजनेता अपनी पार्टी में कुंठित महसूस कर रहा है वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकता है।
*हिलखंड*
*देहरादून में आज अरविंद केजरीवाल देंगे लोगों को ये गारंटी, भाजपा की फ्री बिजली पर अरविंद केजरीवाल का काउंटर -*