उत्तराखंड आने के लिए ढीली करनी होगी जेब, 800 से 2400 तक करने पड़ सकते हैं खर्च

उत्तराखंड में दाखिल होने के लिए यूं तो अब यात्रियों की संख्या को लेकर कोई पाबंदी नहीं रही है.. लेकिन यदि आप भी उत्तराखंड आना चाहते हैं तो आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी.. दरअसल उत्तराखंड सरकार ने ये तय कर दिया है कि उत्तराखंड में आने वाले यात्रियों को अपना कोरोना टेस्ट कराना जरूरी होगा.. सरकार की तरफ से यह फैसला लिया गया है कि जो भी यात्री उत्तराखंड आएगा उसे 96 घंटे के अंतराल वाली कोरोना रिपोर्ट बॉर्डर पर तैनात अधिकारियों को दिखानी होगी। रिपोर्ट ना लाने वाले लोगों को बॉर्डर पर ही एंटीजन टेस्ट या सुविधा विकसित होने पर आरटी पीसीआर टेस्ट करवाना होगा। ऐसा न करने वाले यात्रियों को उत्तराखंड में एंट्री नहीं दी जाएगी।

बॉर्डर पर टेस्ट के लिए यात्रियों को खुद भुगतान कर रहा होगा… ऐसे में एंटीजन टेस्ट के लिए 800 से 8.50 ₹ प्रति व्यक्ति भुगतान करना होगा। जबकि आरटी पीसीआर टेस्ट की सुविधा बॉर्डर पर होने पर एक यात्री को 2400 ₹ तक का भुगतान करना पड़ेगा।

जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव की माने तो बॉर्डर पर तो अनिवार्य टेस्टिंग करवाई ही जाएगी साथ ही एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे पर भी टेस्टिंग करवाई जाएगी। हालांकि प्रदेश के अंदर ही यात्रा करने वाले लोगों को टेस्ट करवाना जरूरी नहीं होगा। इसके अलावा रूटीन रूप से उत्तराखंड से बाहर जाकर लौटने वालों को भी राहत देने की बात कही जा रही है।

 

खम्भे पर लिपटा अजगर, देखिये 10 फ़ीट अजगर को कैसे उतारा

LEAVE A REPLY