पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे पर मंत्रिमंडलीय उप समिति आज कर सकती है अहम निर्णय

उत्तराखंड में पुलिसकर्मियों के ग्रेड पे को लेकर चल रहे विवाद पर आज मंत्रिमंडलीय उप समिति कुछ खास निर्णय ले सकती है। आपको बता दें कि पुलिसकर्मियों के 4600 ग्रेड पे को कम करने पर पुलिसकर्मियों की भारी नाराजगी है और इस संबंध में पुलिसकर्मियों के परिजनों ने सड़कों पर तक आ कर अपना विरोध दर्ज करा दिया है उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार है जब पुलिस कर्मियों के परिजनों ने इस तरह से बड़े स्तर पर अपना विरोध दर्ज कराया हो। इसे पुलिस विभाग के आला अधिकारियों की बड़ी नाकामी भी माना जा रहा है। बहरहाल इस मामले में पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री बनते ही बड़ा निर्णय लिया गया था और पहली ही कैबिनेट में इसको लेकर मंत्रिमंडलीय उप समिति गठित कर दी गई थी। इस कमेटी की दो बैठकें हो चुकी हैं और आज इसकी तीसरी बैठक होनी है। माना जा रहा है कि तीसरी बैठक में ग्रेड पर और पुलिसकर्मियों के प्रमोशन को लेकर कुछ निर्णय तक कमेटी पहुंच सकती है। जिसके बाद कमेटी की रिपोर्ट को कैबिनेट में कुछ समय बाद पेश किए जाने की भी उम्मीद है। हालांकि इस मामले में वित्त विभाग का अपना मत है और मांगे मान रहे पुलिसकर्मियों का अपना। यही नहीं कमेटी में शामिल मंत्री भी इस मामले में कई पेचीदगियां भी महसूस कर रहे हैं। बहरहाल सुबोध उनियाल के अध्यक्षता में कमेटी की बैठक आज विधानसभा में होगी और इसके बाद कोई महत्वपूर्ण निर्णय हो सकता है।

*हिलखंड*

*जानिए-आज कोरोना मरीजों की क्या रही स्थिति, स्वास्थ्य विभाग का हेल्थ बुलेटिन -*

 

जानिए-आज कोरोना मरीजों की क्या रही स्थिति, स्वास्थ्य विभाग का हेल्थ बुलेटिन

LEAVE A REPLY