उत्तराखंड विधानसभा में आज जो कुछ हुआ उसकी विधानसभा सदन के अंदर जमकर तारीफ की जा रही है दरअसल सत्ता और विपक्ष के बीच की दूरियों को भुलाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा दिल दिखाते हुए जिस तरह विपक्षी विधायकों के विरोध को भी अपने सरल स्वभाव से खत्म किया। उस पर न केवल सत्ताधारी बल्कि विपक्ष के विधायक भी सदन के अंदर दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं। दरअसल आज विपक्ष के विधायक हरीश धामी और मनोज रावत ने सदन के बाहर गलियारे में अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठने का निर्णय लिया और इस दौरान हरीश धामी जहां अपने क्षेत्र में नेटवर्किंग की समस्या को लेकर चिंतित थे तो वही मनोज रावत ने चार धाम यात्रा को खोले जाने पर सरकार के सामने अपनी मांग रखी थी। इन दोनों ही विधायकों को सदन के बाहर गलियारे में जाकर मुख्यमंत्री ने खुद इनकी मानसूनी और हाथ पकड़ कर इन्हें धरने से उठाकर अपने कार्यालय ले गए। मुख्यमंत्री का इस तरह बड़ा दिल दिखाने पर दोनों ही विधायकों ने उनकी जमकर तारीफ की है।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड में 164 पदों पर सीधी भर्ती का मौका, आयोग ने जारी की विज्ञप्ति -*
उत्तराखंड में 164 पदों पर सीधी भर्ती का मौका, आयोग ने जारी की विज्ञप्ति