ऊर्जा निगम में IAS दीपक रावत का ये कैसा आदेश, गांधी जयंती और रविवार की छुट्टी कैंसिल

ऊर्जा निगम में आईएएस दीपक रावत के छुट्टी कैंसिल से जुड़े आदेश को लेकर कर्मचारियों के बीच खूब चर्चा हो रही है, दरअसल गांधी जयंती के दिन यानी 2 अक्टूबर को दीपक रावत एक आदेश जारी करते हैं और उसमें गांधी जयंती समेत रविवार की छुट्टी को भी कर्मचारियों के लिए कैंसिल कर दिया जाता है। सवाल ये उठ रहा है कि आखिर इन दिन 2 दिनों में ऊर्जा निगम में कौन सा बड़ा काम होने जा रहा है, जारी किए गए आदेश में इसे निगम के हित में वजह बताया गया है, लेकिन यह वजह कर्मचारियों के गले बिल्कुल भी नहीं उतर रही है, वैसे आपको बता दें कि ऊर्जा निगम कर्मचारी 6 अक्टूबर से हड़ताल पर जाने का ऐलान कर चुके हैं और उससे पहले ऊर्जा निगम भी इस हड़ताल को रोकने के लिए हर संभव कसरत में जुटा हुआ है। हालांकि विभाग से जुड़े अधिकारी भी छुट्टी के दिन कार्यालय पहुंचे हैं लेकिन फिर भी कुछ लोग यह पूछ रहे हैं कि आखिरकार कर्मचारियों को इस तरह छुट्टी के दिन कार्यालय बुलाने का क्या मतलब है। वैसे तमाम आदेशों से यह तो साफ हो गया है कि कर्मचारियों की मांग पर विचार तो जो भी हो रहा हो लेकिन निगम प्रबंधन कर्मचारियों पर दबाव बनाने से कहीं पीछे नहीं हट रहा। यानी दबाव के जरिए इस आंदोलन को फिलहाल स्थगित या कदम कराए जाने के प्रयास चल रहे हैं।

*हिलखंड*

*नौकरी पाने के लिए कर दी हत्या, देहरादून में इस सनसनीखेज हत्याकांड का हुआ खुलासा -*

 

 

नौकरी पाने के लिए कर दी हत्या, देहरादून में इस सनसनीखेज हत्याकांड का हुआ खुलासा

 

LEAVE A REPLY