कोटद्वार के लिए हरक सिंह रावत के प्रयास जारी, राजनीतिक घटनाक्रम के बीच विधानसभा वासियों को सौगात दिलाने की कोशिश

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत दिल्ली दौरे पर हैं, हरक सिंह को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खुद बुलवाया है। एक दिन पहले ही हरक सिंह रावत और जेपी नड्डा की मुलाकात भी हो चुकी है हालांकि इस मुलाकात के दौरान क्या हुआ यह स्पष्ट तौर पर सामने नहीं आ पाया है लेकिन माना गया कि हरक सिंह रावत को भाजपा संगठन कुछ खास तवज्जो देने जा रही है ताकि चुनाव में भाजपा को उनकी मौजूदगी के साथ जरूरी राजनीतिक फायदा दिलवाया जा सके। यूं तो खबर हरक सिंह रावत को प्रदेश अध्यक्ष या चुनाव संचालन समिति का अध्यक्ष बनाने तक की भी की गई.. लेकिन यह दोनों ही बातें भाजपा जैसे संगठन के भीतर थोड़ा मुश्किल दिखाई देती हैं, बहरहाल दीपावली पर भाजपा संगठन इसके अलावा बाकी क्या सौगात हरक सिंह रावत को देने जा रहा है यह कहना मुश्किल है लेकिन इतना जरूर है कि हरक सिंह रावत और विधायक उमेश शर्मा काऊ ने अपनी समस्याओं और आगामी रणनीतियों को लेकर बात रखी है।

इस सब से इतर हरक सिंह रावत ने इस राजनीतिक घटनाक्रम के बीच भी क्षेत्रीय लोगों को केंद्र से कुछ सौगात दिलवाने के प्रयास जारी रखें इस कड़ी में हरक सिंह रावत ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की है। यूं तो हरक सिंह रावत कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज और केंद्रीय विद्यालय खोले जाने का प्रयास करते रहे हैं लेकिन आज एक बार फिर उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से केंद्रीय विद्यालय कोटद्वार में स्थापित किए जाने की मांग की है। कोटद्वार वासियों के लिए अच्छी खबर यह है कि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी इस मामले पर अपनी सहमति दी है।

*हिलखंड*

*सोमवार को भी स्कूल बंद रहेंगे, इस वजह से हुए आदेश -*

 

सोमवार को भी स्कूल बंद रहेंगे, इस वजह से हुए आदेश

 

LEAVE A REPLY