Under 19 World Cup 2022- भारत की युवा ब्रिगेड ने एक बार फिर ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है। दरअसल भारत की अंडर-19 टीम ने वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड को मात देते हुए इतिहास रचा है। यह पहली बार नहीं है जब भारत की युवा टीम ने देश का नाम रोशन किया हो भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप में यह पांचवीं जीत है यानी देश के नाम इस युवा टीम ने पांचवीं बार वर्ल्ड कप जीता है। वेस्टइंडीज़ में खेले गए अंडर-19 वर्ल्डकप को भारत ने जीता और रिकॉर्ड पांचवीं बार ट्रॉफी पर अपना नाम छपवाया. शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने आसानी से जीत दर्ज की।
इंग्लैंड ने फाइनल मुकाबले में 189 रन बनाए थे और भारत को 190 रनों का लक्ष्य मिला था. टीम इंडिया ने 47.4 ओवर में ही 6 विकेट खोकर 195 रन बना लिए।