प्रोजेक्ट्स को समयबद्ध पूरा करना होगी प्राथमिकता, चार्ज लेते ही एमडी ध्यानी ने कही ये बात

उत्तराखंड पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड में प्रबंध निदेशक के पद पर आज पीसी ध्यानी ने चार्ज ले लिया. पीसी ध्यानी कॉर्पोरेशन में निदेशक मानव संसाधन की जिम्मेदारी पहले से ही देख रहे हैं जबकि अब शासन ने उन्हें प्रबंध निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी है। मीडिया से रूबरू होते हुए प्रबंध निदेशक ने अपनी प्राथमिकताओं को जाहिर किया उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता प्रदेश में चल रही विभिन्न परियोजनाओं को समय बद्ध तरीके से आगे बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि कई परियोजनाओं पर फॉरेस्ट क्लीयरेंस समेत कुछ औपचारिकताओं को लेकर दिक्कतें होती हैं लेकिन वह कोशिश करेंगे कि इन चुनौतियों से पार पाते हुए सभी प्रोजेक्ट को पारदर्शी तरीके से पूरा कर सकें। उन्होंने कहा कि वह पिटकुल में भ्रष्टाचार को बिल्कुल भी सहन नहीं करेंगे और पारदर्शिता को लाने के लिए सभी जरूरी कदम भी उठाएंगे।

इसके अलावा विभिन्न परियोजनाओं को पूरा करने को लेकर उन्होंने अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी की, साथ ही उन्होंने कहा कि वे अधिकारियों से बात करते हुए सभी प्रोजेक्ट पर मॉनिटरिंग सिस्टम को मजबूत करेंगे और कार्यों को आगे बढ़ा कर राज्य हित में इन परियोजनाओं को पूरा करने का भी प्रयास करेंगे।

LEAVE A REPLY