मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति का चुनाव लड़ने पर दो टूक बयान, खुद को बताया लैंसडाउन से मजबूत दावेदार

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं रावत का लैंसडाउन विधानसभा से चुनाव लड़ने को लेकर दो टूक बयान सामने आया है, निजी संस्थान को दिए गए एक बयान में अनुकृति गुसाई ने कहा है कि लैंसडाउन विधानसभा से वह सबसे मजबूत दावेदार हैं और इसका पता राजनीतिक दल अपने सर्वे और रिपोर्ट से लगा सकते हैं। अनुकृति गुसाईं रावत ने कहा कि उन्हें जो भी पार्टी टिकट देकर उन पर विश्वास जताएगी.. वह उनके भरोसे पर खरा उतरेंगी। अनुकृति ने कहा कि इसके लिए वह दिलीप रावत का भी सहयोग लेंगी और इस सीट पर जीत भी हासिल करेंगी।

आपको बता दें कि भाजपा इस सीट पर अनुकृति गुसाईं रावत को भी टिकट दे सकती है, ऐसा हुआ तो मौजूदा सीटिंग विधायक दिलीप रावत की परेशानी बढ़ना तय है। हालांकि दिलीप रावत पहले ही मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ मोर्चा खोले हुए और टिकट कटने की संभावनाओं के बीच उनके विभागों को लेकर कई गंभीर आरोप भी लगा चुके हैं।

 

LEAVE A REPLY