उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए राजनीतिक दल चुनावी प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं और इस कड़ी में बगावत करने वाले नेताओं को भी मनाने की कोशिश की जा रही है लेकिन जो नेता किसी भी स्थिति में चुनाव मैदान में बगावत कर निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ रहे हैं ऐसे पार्टी नेताओं के खिलाफ कार्यवाही का भी सिलसिला तेज कर दिया गया है हालांकि पूर्व मे कांग्रेस पार्टी की तरफ से कुछ निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई थी लेकिन अब दूसरे चरण में 5 और नेताओं पर पार्टी ने कार्यवाही करते हुए उन्हें प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।
इन नामों में पहला नाम घनसाली से निर्दलीय रूप से लड़ने वाले पूर्व विधायक भीम लाल आर्य का है, भीम लाल आर्य कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव मैदान में निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ रहे हैं इसके अलावा लाल कुआं से संध्या डालाकोटी के पति किरन डालाकोटी के खिलाफ पार्टी ने कार्यवाही करते हुए उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है ज्वालापुर विधानसभा सीट पर एसपी सिंह को 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है।। बागेश्वर सीट पर बालकिशन और भैरव नाथ टम्टा को भी पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने के चलते पार्टी से बाहर किया गया है।