उत्तराखंड के हल्द्वानी में कोरोना संक्रमण का दुखद पहलू सामने आया है… यहां तीन मासूम बेटियों ने दुखी माँ को जहर खाता देख ..उसी जहर को निवाला बना लिया.. दरअसल बताया जा रहा है कि हाल ही में रेहड़ी-ठेली चलाकर परिवार की गुजर बसर करने वाले शख्स की कोरोना संक्रमित होने के बाद मौत हो गयी..घटना की जानकरी आते हैं उसकी पत्नी ने गुजर बसर का कोई साधन न होने के चलते जहर खा लिया..इस दौरान इसकी 3 बेटियों ने भी माँ की देखा देखी जहर को निगल लिया..जिसके बाद फिलहाल इन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया है..जहां इन सबकी हालात गंभीर बताई जा रही है।
कोरोनाकाल में परिवारों के यूँ उजड़ने के कई मामले हैं..संक्रमण के कारण अस्पतालों में जिन्दगी और मौत से जूझ रहे लोग जहां पहले ही आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं तो ऊपर से कई परिवारों में एक मात्र सहारे के भी साथ छोड़ने से पूरा परिवार ही बिखर रहा है।