उत्तराखंड में भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है, भाजपा के घोषणा पत्र में ऐसी कई बातें हैं जो 2017 के घोषणा पत्र से मिलती जुलती है, यही नही घोषणा पत्र में लोकायुक्त को इस बार भाजपा ने कोई जगह नहीं दी। भाजपा के इसी घोषणापत्र को लेकर कांग्रेस ने जबरदस्त हमला बोलते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि यह भाजपा का दृष्टि पत्र नहीं बल्कि दृष्टि दोष पत्र है। गौरव बल्लव ने कहा कि ऐसी कई सारी चीजें हैं जो 2017 के घोषणापत्र वाली ही है एयर इस बार भी भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में रखी है….जो स्पेलिंग मिस्टेक 2017 में की गई थी वहीं कॉपी पेस्ट के साथ रखी गई है जिसे पढ़कर जनता भी लोटपोट हो जाएगी।
भजपा ने ये की है घोषणा….दृष्टि पत्र…
भाजपा सरकार राज्य में भूमि पर अवैध कब्जा होने के कारण हो रहे भू एवं जनसांख्यिकीय परिवर्तन से संबंधित विषयों की जांच और समाधान के लिए हर जिले में एक अधिकार प्राप्त समिति का गठन करेगी।
भारत माता के प्रति हमारे जवानों के पराक्रम और बलिदान का सम्मान करने के लिए हमः
पूर्व सैनिकों को आसान ऋण देने के लिए “जनरल बिपिन सिंह रावत पूर्व सैनिक क्रेडिट गारंटी फंड के अनतर्गत 5 लाख रुपए तक के ऋण पर 50% तक गारंटी कवर देंगे।
देहरादून के गुनियाल गांव में भव्य सैन्य धाम और संग्रहालय का निर्माण समयबद्ध तरीके से पूरा
“मेजर सोमनाथ शर्मा स्किल सर्टिफिकेशन” के अनतर्गत पूर्व सैनिकों द्वारा प्राप्त किए गए कौशल का प्रमाणीकरण करेंगे।
पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से दिए गए 6,000 रुपए के अतिरिक्त, किसानों को 2,000 रुपए की राशि प्रति वर्ष प्रदान करने के लिए “सीएम किसान प्रोत्साहन निधि” बनाई जाएगी। 5. अमूल जैसी सहकारी समितियों के निर्माण और उत्तराखण्ड को एक बागवानी और डेयरी हव बनाने के
लिए हम प्रत्येक गांव में एक संग्रह केंद्र के साथ प्रत्येक ब्लॉक में डेयरी सहकारी समितियों की स्थापना के लिए 500 करोड़ रुपए की कोष निधि का गठन करेंगे।
राज्य भर में 500 करोड़ रुपए के कोष के साथ बागवानी सहकारी समितियों की स्थापना करेंगे। 50 अत्याधुनिक कृषि भंडारण और कोल्ड स्टोरेज सुविधाओं की स्थापना हेतु 1,000 करोड़ रुपए का कोष बनाएंगे।
राज्यों की राजधानियों में स्थापित करेंगे। 3,500 गांवों को 100% शून्य बजट प्राकृतिक कृषि गांवों में बदलने हेतु “प्राकृत कृषि प्रोत्साहन योजना शुरू करेंगे।
भाषा एवं संस्कृति
हम चार धाम सर्किट के सभी मंदिर और गुरुद्वारों में भौतिक बुनियादी ढांचे का विस्तार करेंगे। गढ़वाल के चार धाम जैसे कुमाऊं में प्राचीन मंदिरों को भव्य बनाने हेतु “मानसखंड मंदिर माला मिशन” को शुरू किया जायेगा।
हम हरिद्वार को अंतर्राष्ट्रीय योग राजधानी और विश्व में आध्यात्मिक पर्यटन के लिए सबसे बड़े स्थलों के रूप में बदलने के लिए “मिशन मायापुरी शुरू करेंगे।
महिला
9. हम उत्तराखण्ड की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम करते हुए : सभी गरीब घरो में एक वर्ष में 3 निःशुल्क एल.पी.जी.
सिलेंडर देंगे। • निर्धन परिवारों की महिला मुखियाओं को सहायता
राशि देंगे। • महिला स्वयं सहायता समूहों (एस.एच.जी.) की व्यावसायिक पहल की सहायता हेतु 500 करोड़
रुपए का कोष गठित करेंगे।
स्वास्थ्य
10. हम जहां भी संभव हो, वहाँ राज्य के हर जिले में • मेडिकल कॉलेज स्थापित करेंगे, मेडिकल सीटों की क्षमता में 30% की वृद्धि करेंगे। कुमाऊं में एम्स का एक सैटेलाइट केंद्र स्थापित करेंगे तथा आवश्यक स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे की सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।