तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ रहे कन्ग्रेस विधायक हरिश धामी

उत्तराखंड कांग्रेस के विधायक हरीश धामी जल्द ही पार्टी का दामन छोड़ सकते हैं उनके बगावती तेवरों को देखकर तो कुछ ऐसा ही अनुमान लगाया जा रहा है, माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए वह खुद सीट छोड़ने जा रहे हैं। हरीश धामी धारचूला से विधायक हैं और इस क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ है। बताया जा रहा है कि हरीश धामी जिस तरह पार्टी पर आरोप लगा रहे हैं उससे उनका पार्टी छोड़ जाते हैं। दरअसल हाल ही में नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही उप नेता प्रतिपक्ष के पद पर कांग्रेस हाईकमान की तरफ से घोषणा की गई थी, पार्टी हाईकमान की तरफ से नामों का ऐलान होने के बाद हरीश धामी ने इसका जोरदार विरोध किया है उन्होंने साफ किया है कि पार्टी की तरफ से गलत फैसले लिए जा रहे हैं और उन्हें हमेशा पार्टी सम्मान देने से वंचित रखती है। इन्हीं बयानों के आधार पर माना जा रहा है कि हरीश रावत के करीबी हरीश धामी पार्टी छोड़ सकते हैं वैसे खबर यह भी है कि आज कई कांग्रेस के विधायक बैठक करने वाले हैं और इसमें कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।

हालांकि कांग्रेस के एक साथ कई विधायकों को छोड़ने की संभावना कम है लेकिन हरीश धामी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ सकते हैं और क्योंकि मुख्यमंत्री को 6 महीने के भीतर उपचुनाव लड़ना है लिहाजा धारचूला सीट धामी के लिए मुफीद मानी जा रही है। ऐसे भी जल्द ही हरीश भाभ मुख्यमंत्री के लिए अपनी सीट को छोड़ सकते हैं।

LEAVE A REPLY