उत्तराखंड में राज्य सरकार ने राज्य कर्मचारियों को 11% महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला लिया है, इसको लेकर कैबिनेट की मंजूरी के बाद आदेश भी जारी कर दिया गया है लेकिन निगम कर्मचारियों को फिलहाल इस आदेश के तहत बढ़े हुए 11% महंगाई भत्ते का लाभ नहीं मिलेगा। इन्हीं बातों को देखते हुए निगम कर्मचारी महासंघ ने भी सरकार से बढ़े हुए महंगाई भत्ते को निगम कर्मचारियों को भी देने की मांग की है। निगम कर्मचारी महासंघ ने सितंबर महीने से ही बढ़े हुए महंगाई भत्ते की मांग की है। वैसे आपको बता दें कि राज्य कर्मचारियों को 1 जुलाई 2021 से 11% बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा लेकिन निगम कर्मचारियों को फिलहाल इस लाभ से दूर रखा गया है ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही सरकार की तरफ से निगम कर्मचारियों को भी इसमें शामिल किया जा सकता है।