उत्तराखंड में शिक्षा विभाग युवाओं को सरकारी नौकरी का बेहतर मौका देने जा रहा है। इस कड़ी में विभाग बेसिक शिक्षक पद के लिए भर्ती प्रक्रिया खोलने की तैयारी कर रहा है.. माना जा रहा है कि जल्द ही इस पद के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी।
उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार विभिन्न विभागों में रिक्त पदों के लिए विज्ञप्ति जारी कर रही है और इस दिशा में उत्तराखंड के शिक्षा विभाग को भी रिक्त पदों को भरने के लिए निर्देशित किया गया है इसी सिलसिले में अब शिक्षा विभाग बेसिक शिक्षक पद को भरने जा रहा है इससे पहले शिक्षा विभाग हाल ही में सहायक अध्यापक संघ के साथ ही प्रवक्ता पद पर भी विज्ञप्ति जारी कर चुका है। प्रवक्ता पद के लिए 571 पदों पर विज्ञप्ति जारी हुई है तो सहायक अध्यापक पद के लिए 1431 पदों पर विज्ञप्ति जारी की गई है। इस तरह करीब 2000 युवाओं को शिक्षा विभाग में नौकरी के लिए मौका मिल पाएगा ऐसे में इस संख्या को और बढ़ाते हुए अब बेसिक शिक्षक के करीब 400 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी हो रही है और इसमें युवाओं को प्रतिभाग करने का मौका मिल पाएगा।
हिलखण्ड भी युवाओं को प्राथमिकता देते हुए रोजगार की खबरों को प्रकाशित करता रहा है, युवाओं को यही सुझाव है कि वह सरकारी नौकरी की इच्छा रखते हैं तो तैयारियां जोर शोर से करें.. क्योंकि इस साल बड़ी संख्या में सरकारी नौकरियां निकलने वाली है।
किसी भी खबर या जानकारी के साथ ही अपनी समस्याओं और खबर से जुड़ी तमाम जानकारियों को साझा करने के लिए आप हिलखंड पर दिए गए फोन नंबर पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।