कोरोना से आज 151 मरीज़ों की हुई मौत, अब 24 घंटे में 8517 नए मामले

उत्तराखंड में कोरोना के 151 मरीजों की पिछले 24 घंटे में मौत हो गई है। राज्य में मौत का आंकड़ा बेहद तेजी के साथ बढ़ रहा है। उधर राज्य में नए संक्रमित मरीजों की संख्या में भी काफी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है देहरादून में गुरुवार को 8517 नए मामले आए हैं, यह मामले अब तक के सबसे ज्यादा हैं, और जिस तरह से राज्य में मरीज संक्रमित हो रहे हैं उस लिहाज से आने वाले दिनों में दिक्कतें और भी आगे बढ़ सकती हैं।

राज्य में अब तक 3293 लोगों की मौत हो चुकी है और इसमें सबसे ज्यादा मौतें देहरादून में ही नहीं है यहां पर 1877 लोग अब तक अपनी जान गवा चुके हैं। नैनीताल जिले में भी 505 मरीज अपनी जान गवा चुके हैं हरिद्वार जिले में 293 तो उधम सिंह नगर में 211 लोगों की मौत हुई है।

*हिलखंड*

*उत्तराखंड में बेरोजगारों को फिर लगा झटका, अब इस परीक्षा को भी किया गया स्थगित -*

 

उत्तराखंड में बेरोजगारों को फिर लगा झटका, अब इस परीक्षा को भी किया गया स्थगित

LEAVE A REPLY