वन विभाग के लिए बेहद खास रहा आज का दिन, अब कर्मचारी-अधिकारी की कमी होगी दूर

उत्तराखंड में विभागों में खाली पदों को भरे जाने को लेकर प्रक्रिया जारी है इस कड़ी में वन विभाग के लिए आज का दिन बेहद खास रहा दरअसल वन विभाग में एक तरफ वन आरक्षियों के नियुक्ति आदेश जारी किए गए तो दूसरी तरफ लोक सेवा आयोग ने सहायक वन संरक्षक के लिए अभ्यर्थियों की अंतिम सूची भी जारी कर दी।

लोक सेवा आयोग ने सहायक वन संरक्षक 2019 परीक्षा के परिणाम को घोषित कर दिया है। इस कड़ी में 43 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है, जिनका चयन अंतिम रूप से कर लिया गया है। इस तरह उत्तराखंड वन विभाग को सहायक वन संरक्षक के खाली पदों पर जल्द ही नियुक्ति देने के लिए अभ्यर्थी मिल जाएंगे। दूसरी तरफ पिछले कई सालों से 1200 से ज्यादा पदों पर फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती प्रक्रिया को पूरा किए जाने के बाद आज 999 फॉरेस्ट गार्ड विभाग को मिल गए इस संदर्भ में इन वन आरक्षियों की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY