उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अल्मोड़ा जनपद में ध्वजारोहण कर प्रदेशवासियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। आपको बता दें कि बिशन सिंह चुफाल अल्मोड़ा जनपद के प्रभारी मंत्री हैं और उन्होंने आज कलेक्ट्रेट परिसर अल्मोड़ा मे ध्वजारोहण किया।
इस दौरान आजादी के मतवालों को याद करते हुए प्रभारी मंत्री ने देश के विकास में हर व्यक्ति को अपने स्तर पर महत्वपूर्ण योगदान देने की भी बात कही। कैबिनेट मंत्री ने इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित “एक दौड देश के नाम” को हरी झण्डी दिखायी…इस कार्यक्रम के दौरान दौड़ मे युवा विजेताओं को प्रभारी मंत्री नेेे सम्मानित किया।
उधर कोरोनाकाल में मानव जीवन को बचाने में अपना अहम योगदान देने वाले कोरोना योद्धाओं को भी सम्मानित किया गया। कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश तरक्की कर रहा है, स्वतंत्रा दिवस केेे इस मौके पर सभी को संकल्प लेतेे हुए देश के विकास में अपनी भूमिका को तय करनाा चाहिए।
*हिलखंड*
*मुख्यसचिव ने स्वतंत्रता दिवस पर अधिकारियों को पढ़ाया पाठ, फेसबुक पर नही काम मे देशभक्ति दिखाएं -*
मुख्यसचिव ने स्वतंत्रता दिवस पर अधिकारियों को पढ़ाया पाठ, फेसबुक पर नही काम मे देशभक्ति दिखाएं