घोसी उपचुनाव में योगी पिछड़े, लेकिन बागेश्वर में धामी की धमक बरकरार

उत्तराखंड में बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की तमाम कोशिश नाकाम साबित हुई है.. इस विधानसभा उपचुनाव में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने जोरदार जीत हासिल कर यह साफ कर दिया है कि अब भी धामी की धमक उत्तराखंड में बरकरार है। देखा जाए तो यह पार्टी के लिए एक बड़ी राहत भी है क्योंकि एक तरफ पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में फायर ब्रांड नेता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी घोसी उपचुनाव को अपने पक्ष में करने से चूकते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा में उपचुनाव को भारतीय जनता पार्टी जीतने में कामयाब रही है। जानकार कहते हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले हुए इस सेमीफाइनल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विरोधियों को बड़ा संदेश दे दिया है। और कांग्रेस के तमाम प्रयासों के बावजूद भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी धमक दिखाने में कामयाब साबित हुए हैं।

खास बात यह है कि बागेश्वर विधानसभा के गरुड़ क्षेत्र से भी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने जबरदस्त बढ़त बनाई है जबकि इस सीट पर कांग्रेस का बेहद ज्यादा फोकस था और पार्टी के तमाम नेता इस सीट पर जोराजमाइश करते हुए दिखाई दिए थे। एक तरह से इस चुनाव के जरिए भाजपा सरकार के कामों पर भी जनता ने मुहर लगाई है।