उत्तराखंड में युवाओं के लिए अच्छी खबर है, प्रदेश में 197 पदों के लिए जल्द दरोगा पद हेतु भर्ती निकाली जा सकती है। इसके मद्देनजर पुलिस मुख्यालय की तरफ से उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को 197 पदों पर भर्ती हेतु अधियाचन भेजा गया है। इस तरह जहां पुलिस विभाग में एसआई या दरोगा के पद भर सकेंगे वहीं दूसरी तरफ युवाओं को भी पुलिस में दरोगा बनने की ख्वाहिश को पूरा करने का मौका मिलेगा। उम्मीद की जा रही है कि अधियाचन मिलने के बाद जल्द ही उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इस पर औपचारिकताएं पूरी कर विज्ञापन जारी कर सकता है। वैसे आपको बता दें कि प्रदेश में चुनावी आचार संहिता लगने के लिए कुछ ही समय रह गया है ऐसे में आयोग के पास भी इसी सरकार में भर्ती प्रक्रिया शुरू करवाने का काफी कम वक्त रह गया है।