उत्तराखंड में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इन दिनों नींबू सन्नी पार्टी से लेकर दूसरी पार्टियों को आयोजित कर खुशी मनाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। दरअसल प्रदेश में मतदान के बाद हरीश रावत ने जिस तरह मुख्यमंत्री पद को लेकर अपने बयान देने से लेकर अपनी गतिविधियों को तेज किया है उसने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने को लेकर कांग्रेसियों के भरोसे को सार्वजनिक किया है। कांग्रेस इन कार्यक्रमों से सरकार में आने जा रही है इस बात का भी संदेश दिया जा रहा है। लेकिन भाजपा भी इस लड़ाई में खुद को पीछे नहीं आक रही है। इसको लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक कहते हैं कि जो खुशी कांग्रेस मना रही है वह खुशी केवल 10 मार्च तक की है। दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में इतने बड़े महापर्व के बाद खुशी मनाया जाना लाजमी है, लेकिन कांग्रेस की खुशी ज्यादा लंबी नहीं रहेगी और 10 मार्च तक ही कांग्रेस खुशी के पल मना पाएगी। रमेश पोखरियाल निशंक कहते हैं कि कांग्रेस को 10 मार्च तक का तो खुशी मनाने का समय दिया ही जाना चाहिए क्योंकि उसके बाद उन्हें यह दुख जरूर होगा कि उन्होंने 10 मार्च के परिणामों से पहले खुशी मनाने के मौके को खो दिया। क्योंकि 10 मार्च के बाद जो परिणाम आएंगे उससे कांग्रेस को बड़ा झटका लगेगा।