मुख्यमंत्री ने नौगांव कृषि उपज बाजार समिति समेत 64 करोड़ 71 लाख की विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को उत्तरकाशी जिले
स्थित नौगांव में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नौगांव कृषि उपज बाजार समिति (मंडी) समेत 64 करोड़ 71 लाख की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया। इसके अलावा 6 करोड़ 90 लाख की योजनाओं का लोकार्पण किया।

कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों, काश्तकारों के लिए राज्य सरकार कई योजनाएं चला रही है। बागवानी कृषि उत्पादक क्षेत्र में प्रदेश के किसानों को मजबूत किया जा रहा है। सरकार की तरफ से आधुनिक तकनीक के जरिए उन्हें दक्ष करने पर जोर दिया जा रहा है। *मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार दीपावली से पहले प्रदेश की आंगनवाड़ी बहनों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। इसके लिए सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है।* उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में विकास की योजनाएं चला रही है। राज्य सरकार ने हाल में ही वात्सल्य योजना लागू की है जिससे कोविड-19 बीमारियों से जिन बच्चों के मां पिता निधन हुआ है उन्हें सरकार सहयोग देगी ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के चौमुखी विकास के लिए सतर्कता और सहयोग के भाव लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आगामी 5 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम में पहुंच रहे हैं, वहाँ प्रधानमंत्री जी 400 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्र के नेतृत्व में देश विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री जी का उत्तराखंड को लेकर विशेष लगाव है, यही कारण है कि आने वाले कुछ सालों में जब उत्तराखण्ड 25 साल का होगा तब देश में उत्तराखण्ड नए आयाम छुएगा।

 

LEAVE A REPLY