उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर आज की रिपोर्ट

उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना के मामलों में कमी आई है राज्य में कुल 149 नए संक्रमण के मामले मिले हैं। उधर मरने वाले मरीजों की संख्या के आंकड़े भी बुधवार को कम होते दिखाई दिए राज्य में बुधवार को 5 मरीजों की मौत हुई है। उधर सैंपल पॉजिटिविटी रेट 6.32% हुआ है साथ ही 152 लोग पिछले 24 घंटे में ठीक होकर अस्पतालों से छुट्टी ले चुके हैं एक्टिव मरीजों की संख्या अब 2877 रह गई है।

प्रदेश में 149 नए मामलों में राजधानी देहरादून में 46 मामले आए हैं इसके बाद अल्मोड़ा जिले में 21 मामले, चंपावत में 13 और हरिद्वार में 12 नए मामले आए।  उधम सिंह नगर में 10 नए मामले आए हैं।

*हिलखंड*

*उपनल कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी पर सहमति, सब कमेटी ने माना-वेतन बढ़ाना चाहिए -*

 

 

उपनल कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी पर सहमति, सब कमेटी ने माना-वेतन बढ़ाना चाहिए

 

 

LEAVE A REPLY