विश्वविद्यालय ने स्थगित की सितंबर में होने वाली परीक्षाएं-कुलसचिव ने किया आदेश जारी

यह खबर हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के लिए है… दरअसल विश्वविद्यालय ने कोविड-19 के चलते आगामी सभी परीक्षाओं के कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है।  इसके लिए एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने आदेश जारी किए हैं। आपको बता दें कि विश्वविद्यालय की तरफ से आज आगामी परीक्षाओं को लेकर एक बैठक आहूत की गई थी जिसमें सभी की सहमति और कुलपति के अनुमोदन के बाद आगामी परीक्षाओं को स्थगित किया गया है। विश्वविद्यालय की तरफ से 10 सितंबर से स्नातक, स्नातकोत्तर और व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं प्रस्तावित की गई थी लेकिन आपको भी डायबिटीज के खतरे को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया है। आदेश के अनुसार परीक्षाओं के अगले कार्यक्रम की तिथि जारी होने से 15 दिन पहले विश्वविद्यालय की तरफ से सूचना को सार्वजनिक किया जाएगा।

 

उपनिरीक्षक पुलिस पद की लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित-जानिए परिणाम

टिहरी जनपद में भूकम्प के झटके-जानिए पूरी जानकारी

 

 

 

केन्द्रीय गाइडलाइन नही मानेगी त्रिवेंद्र सरकार, उत्तराखंड के लिहाज से जारी होंगे आदेश-सीएम

 

LEAVE A REPLY