उत्तराखंड में शेरे गढ़वाल कहे जाने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत ने आज अपना जन्मदिन बेहद सादगी के साथ मनाया। इस दौरान हरक सिंह रावत और उनकी पुत्रवधू अनुकृति गुसाई रावत मिशनरी ऑफ चैरिटी स्नेहा सदन पहुंचे.. जहां एक तरफ मिशनरी प्रतिनिधियों ने उनका स्वागत कर खुशी का इजहार किया तो दूसरी तरफ हरक सिंह रावत ने भी पुष्प गुच्छ देकर इन सभी का आभार जताते हुए बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया।
सदन में विक्षिप्त/ बेसहारा महिलाओं के साथ हरक सिंह रावत ने समय बिताते हुए उन्हें भोजन करवाया…इस मौके पर इन्होंने गीत प्रस्तुत करते हुए हरक सिंह रावत को उनके जन्मदिन की बधाई दी। हरक सिंह रावत ने कहा कि उन्हें अपना जन्मदिन इन महिलाओं के साथ मनाने में बेहद सुखद अनुभव हो रहा है और भले ही वह राजनीति में है लेकिन यहां आकर उन्हें एक अलग एहसास की अनुभूति होती है और उन्होंने यह निश्चय किया है कि वह हमेशा लोगों की भलाई का काम करते रहेंगे जो लोग उनके प्रति द्वेष भावना रखते हैं उनके लिए भी मन में कभी कभी गलत भावना ना आए इसके लिए भी वह प्रयास करेंगे।